उत्तराखण्ड
सुपरटेक ग्रुप के लिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किल,नोटिस चस्पा
उत्तराखंड में सुपरटेक ग्रुप के लिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किल।300 करोड़ के कर्ज न चुकाने पर बैंक ने चस्पा किया नोटिस।हरिद्वार के सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल की दुकानों पर बैंक ने लगाए नोटिस, दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें ।15 दिन में कर्ज नहीं चुकाया तो होगी बड़ी कार्रवाई।
बैंक का करीब 300 करोड़ रुपए का कर्ज है पेंटागन मॉल पर।मॉल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी सुपरटेक इन्फ्राट्रक्चर को लोन की अदायगी के लिए दीया 15 दिन का समय।नोटिस के बाद दुकानदार भी है चिंतित, क्या बंद हो जाएगा पेंटागन मॉल।
वर्ष 2022 से बैंक लगातार दे रहा है मॉल प्रबंधन को नोटिस, 22 जून को होगी पेंटागन मॉल पर कब्जे की कार्रवाई।
















