Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्राली सीज

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आज के समय में अवैध खनन को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं इसी क्रम में बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के सामने आ रही है।

यहां मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में चल रहा हेलीपैड के नाम पर अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नगला तराई के लोहियाहेड में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है।

हेलीपैड के निर्माण हेतु हेलीपैड निर्माण कार्यदाई संस्था को कुछ मिट्टी की आवश्यकता थी जिसके लिए मट्टी लाई जानी थी खनन माफिया ने हेलीपैड पर मिट्टी डालने के नाम पर शहर के अंदर कई सारे मकानों के फाउंडेशन भरने का कार्य शुरू कर दिया मिट्टी खटीमा के पास ही गांव गांधीनगर से लाई जा रही थी।

इसकी सूचना गुप्त सूत्रों से जब मीडिया को पहुंची तो आनन-फानन पर खनन माफियाओं द्वारा खनन कर रही मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को हटाने का कार्य किया जाने लगा इस अवैध खनन के बारे में राजस्व विभाग को पता चलने के पश्चात भी राजस्व विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

लेकिन खटीमा पुलिस ने अपने फर्ज को निभाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की और चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर चकरपुर चौकी पर खड़ा कर दिया आपको बता दें की पूरे उत्तराखंड में खनन पर प्रतिबंध होते हुए भी खटीमा के अंदर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के पश्चात भी खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  स्वादिष्ट ही नहीं अनेक औषधीय गुणों से भरा है काफल

इस पर मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा कोतवाली पर तैनात एसएसआई अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पूरे जिले मे अवैध खनन को रोकने के लिए फ्रॉड अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत हमारे द्वारा भी अवैध रूप से खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध खनन व आर्म एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सीज कर दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News