Connect with us

Uncategorized

बड़ी खबर-चुनाव हुए स्थगित,सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने बैठाई जांच

उत्तराखंड के तीन जिलों—हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून—में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने के मामले की जांच शुरू की जाएगी। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने इस संबंध में एक दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। यह समिति चुनाव स्थगन और अन्य अनियमितताओं की जांच करेगी।सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरिद्वार और देहरादून में सहकारी समितियों के चुनाव बिना सक्षम स्तर के संज्ञान में लाए स्थगित किए गए।

वहीं, ऊधमसिंह नगर जिले में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई, जिसके संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें मिली थीं। इसके बाद प्राधिकरण ने निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया।12 मार्च 2025 को सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने जिला सहायक निबंधकों से स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई स्पष्टता नहीं आई है।इसलिए, चुनाव स्थगन और अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए मान सिंह और सुरेंद्र पाल को शामिल करते हुए एक दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। यह समिति मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा — बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा घायल

More in Uncategorized

Trending News