Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा : पेड़ से टकराई प्राइवेट बस, 50 यात्री थे सवार

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।हरिद्वार जिले में शुक्रवार 15 नवंबर को एक और बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार-लक्सर रोड पर प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई। इस दौरान बस में राजस्थान के 50 से ज्यादा तीर्थयात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो तीर्थयात्रियों को लक्सर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि राजस्थान के तीर्थयात्री हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए थे। शुक्रवार को गंगा स्नान के बाद सभी प्राइवेट बस से वापस राजस्थान लौट रहे थे। जैसे ही बस लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, तभी बस चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान ड्राइवर बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।बस हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा। लक्सर सीएचसी प्रभारी नलिन असवाल ने बताया कि आठ घायल यात्रियों का इलाज उनके द्वारा किया गया, जिनमें से दो यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस राज्यपाल ने ली परेड की सलामी

More in उत्तराखण्ड

Trending News