Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में बिहार की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, पति पहुंच गया सलाखों के पीछे

देहरादून जिले के ऋषिकेश में किराए पर रहने वाले एक युवक को पिता बनने पर खुशी की जगह जेल जाना पड़ गया। दरअसल युवक की पत्नी के नवजात को जन्म देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। जिसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जहां से उसको सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।दरअसल मूलरूप से रोहतास बिहार निवासी युवक ने 16 साल की नाबालिग से शादी की। शादी के बाद युवक अपनी नाबालिग पत्नी को लेकर ऋषिकेश मजदूरी करने के लिए ले गया। कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा । जहां बीते दिन युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया। डॉक्टर ने जब नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड देखा तो युवक की पत्नी 17 वर्षीय नाबालिग निकली।जिसकी सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है. जच्चा और बच्चा परिजनों के पास है।

यह भी पढ़ें -  National games के लिए प्रचार करेंगे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, देवभूमि की विशेषताएं भी होंगी कंटेंट में शामिल

More in उत्तराखण्ड

Trending News