Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा नेता रेप केस: अब मुकेश बोरा के घर की जाएगी कुर्की , गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही दबिश

भाजपा नेता द्वारा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुकेश बोरा अब भी फरार चल रहा है। अब पुलिस उसके घर की कुर्की करने जा रही है। नैनीताल हाई कोर्ट से मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका खारिज होने के बाद मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं पुलिस ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मुकेश बोरा के करवरियों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए कोशिश जारी है। पुलिस की गठित टीम दबिश दे रही हैं। मुकेश बोरा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं एसएसपी ने बताया पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है साथ ही उद्घोष की कार्रवाई की गई है। न्यायालय से धारा 83 के तहत अब कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके तहत मुकेश बोरा की अब घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुकेश बोरा फिर भी पुलिस को आत्मा समर्पण नहीं करता है तो कोर्ट से आदेश लेकर मोस्ट वांटेड और इनाम घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के जन्मदिन पर बद्री केदार समेत कई मंदिरों में को गई पूजा, संकल्प दिवस के रूप में मना रही भाजपा

More in उत्तराखण्ड

Trending News