Connect with us

उत्तराखण्ड

महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा सांसद अजय टम्टा चंपावत जिले के दौरे पर, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

चंपावत। भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत अल्मोड़ा लोकसभा सीट के भाजपा सांसद अजय टम्टा चंपावत जिले के दौरे में पहुंचे जहां सांसद टम्टा ने जिले के लोहाघाट में नवीन मतदाताओं ,भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करी इसके अलावा सांसद टम्टा ने नवीन मतदाताओं, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफन भोज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सभी के साथ भोजन साझा किया सांसद टम्टा ने कहा महाजनसंपर्क अभियान के तहत पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में जो जनकल्याणकारी विकास कार्य हुए हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में देश ने नई नई ऊंचाइयों को छुआ है तथा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है।

सांसद टम्टा ने कहा पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में देश में सड़कों का जाल बिछाया गया है तथा बिजली, पानी, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है तथा सीमाओं को मजबूत किया गया है भाजपा का मूल उद्देश्य क्षेत्र के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ को पहुंचाना है।

उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अभी से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें -  आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की मिली मंजूरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News