Uncategorized
आज से होगा बोर्ड पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
मीनाक्षी
हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए एमबी इंटर कॉलेज में 40 टेबल और 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगाया गया है। वहीं पीएमश्री राबाइंका, हल्द्वानी में 34 टेबल लगाई गई हैं। पीएमश्री राबाइका में मूल्यांकन प्रभारी बनाए गए प्रेम चंद्र कांडपाल ने बताया कि हाईस्कूल में 40 हजार और इंटर में 75 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाना है। इसके लिए हाईस्कूल में 115 और इंटर में 250 शिक्षकों को लगाया गया है। जबकि एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके पंत ने बताया कि आज से 40 टेबल में शिक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण देने के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा।
















