Uncategorized
नैनीताल में पार्क नाटक का उद्घाटन होने से पहले बॉलीवुड के हास्य कलाकार हेमंत पांडे प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हो पड़े
रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला
डॉक्टर लीला धर भट्ट कल्याण समिति (उत्तराखंड), मंच थिएटर रपेट्री नैनीताल (उत्तराखंड) के तत्वाधान में नाट्य वास्तु संस्कृतिक एवं संस्था कानपुर की प्रस्तुति नाटक “पार्क” के मंचन पर माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर 5 नवंबर तक नाटकों का मंचन किए जाने का शुभारंभ किया। जिसमें मंच थिएटर रपट्री की सचिव श्रीमती कवल निज्जर मलिक के साथ साथ मंच के निर्देशक श्री इदरीश मलिक व अजय पवार (असिस्टेंट डायरेक्टर, एसोसिएट डायरेक्टर), मंच के मुख्य कलाकार पवन कुमार एवं जावेद हुसैन ने माननीय विधायक सरिता आर्या जी और मुंबई से आए सितारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें अतुल श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, इश्तियाक खान, अन्नपूर्णा शामिल रहे। इस अवसर पर मंच संस्था के द्वारा बॉलीवुड के कलाकारों के साथ-साथ स्थानिक वरिष्ठ कलाकार हरीश राणा, मंजूर हुसैन, दिलावर सिराज, अनिल घिल्डियाल जी ( मुख्य उद्घोषक) महेश जोशी जी, आदिल, काशिफ जाफरी को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त FTII के राजेश शाह एवं श्रीमती शालिनी शाह का भी सम्मान किया गया एवं इस अवसर पर मंच की सचिव कमल निज्जर मलिक ने नैनीताल के रंगकर्मियों की व्यथा को भी सबके सामने रखा जिसका सभा में मौजूद कलाकारों द्वारा पुरजोर समर्थन किया गया। इस दौरान कानपुर से आए कलाकारों द्वारा मानव कॉल द्वारा लिखित नाटक “पार्क” का मंचन किया गया जिसका निर्देशन प्रवीण कुमार अरोड़ा द्वारा किया गया। जिसको विधायक सहित सभी दर्शकों द्वारा खूब साराहा गया इस नाटक में प्रवीण कुमार अरोड़ा के साथ-साथ देवेंद्र सिंह एवं महेंद्र धुरिया ने बहुत शानदार अभिनय किया। जिसको बॉलीवुड से आए कलाकारों ने भी बहुत सराहा इस अवसर पर नैनीताल शहर के कलाकार नीरज डालाकोटी जुल्फिकार, भुवनेश्वरी,कृष्णा, अर्चना,लाइट में सुनील कुमार और फैजान विभिन्न रंगकर्मियों द्वारा भी इन नाटकों को खूब साराहा गया। संस्था मंच द्वारा नाटकों की गरिमा को बनाए रखने की बातचीत की गई। जिसमें नैनीताल शहर के समस्त रंगकर्मी रंगकर्म को आगे बढ़ाने के लिए साथ-साथ खड़े हुए दिखाई दिए।
साथ में मौजूद थे किशन लाल मनोज लाल टोनी, पवन कुमार, अजय पवार जुल्फिकार सिद्दीकी जिविका राज मोहन लाल मनोज कुमार मिथिलेश पांडे, हिमांशु कुमार, लीला राज, सुमन कृति गोपाल, कृष्ण कुमार, अर्चना साह. भूपेश्वरी, आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार गोपाल बिष्ट मुख्य रूप से उपस्थित है