Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बाइक के साथ नाले में बहा व्यापारी, मौत

पिथौरागढ़ । बेरीनाग तहसील के पांखू में सडक में बह रहे नाले में बाइक सहित व्यापारी की बहने से मौत हो गई। जिसके बाद थल और बेरीनाग से पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शव का पंचायतनामा भरा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरीनाग तहसील क्षेत्र के दशौली गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश पाठक हल्द्वानी से सामान मंगाकर दुकानों में सप्लाई करते थे। वह आज सुबह गांव दशौली से पांखू आए थे।

बाजार का काम निपटा कर वापस लौटते समय वह पांखू से दो किलोमीटर आगे कोटमन्या मार्ग पर पहुंचे थे, तभी देवी नाले में आए बरसात के पानी की चपेट में आने से वह बाइक सहित नाले में बह गये, इससे व्यापारी गणेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बाद में राजस्व पुलिस व पुलिस को सूचना दी गई। थल और बेरीनाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बिल्डर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

More in कुमाऊँ

Trending News