Connect with us

उत्तराखण्ड

सेना भर्ती रैली के लिए बसों की मारामारी, हल्द्वानी और टनकपुर बस स्टेशन पर काटा हंगामा

प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं ने बसें न मिलने पर हल्द्वानी और टनकपुर बस स्टेशन पर हंगामा किया। रोडवेज प्रबंधन ने अन्य बसों का इंतजाम कर युवाओं को भेजा। प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने सोमवार की सुबह यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे।यहां रोडवेज बस अड्डे में पिथौरागढ़ की बस नहीं होने पर यूपी युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा करने के साथ ही स्टेशन के गेट पर जाम लगा दिया। वहीं पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन नदी में गिरा, जिसमें 9 युवा घायल हो गए। टनकपुर में पिथौरागढ़ के लिए बस नहीं मिलने पर युवाओं ने रोडवेज स्टेशन पर सुबह सुबह हंगामा किया। सुबह चार बजे आक्रोशित युवाओं ने सड़क जाम कर परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निगम ने पिथौरागढ़ के लिए 25 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। इधर सुबह करीब चार बजे यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे। रोडवेज बस अड्डे पर पिथौरागढ़ की बस नहीं होने मिली।युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा किया और कुछ युवक दिल्ली वाली बसों के आगे लेट गए और उनको निकलने नहीं दिया। हंगामे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया और दिल्ली की बसों को रवाना किया। देर शाम तक स्टेशन में युवकों की भीड़ रही। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने सोमवार की सुबह यूपी के सैकड़ों युवक ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचे थे। यहां रोडवेज बस अड्डे में पिथौरागढ़ की बस नहीं होने पर युवकों ने संचालन कक्ष में हंगामा करने के साथ ही स्टेशन के गेट पर जाम लगा दिया। कुछ युवक दिल्ली जाने वाली बसों के आगे लेट गए। स्टेशन के दोनों तरफ के गेटों पर युवकों की भीड़ और हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाकर रास्ता खुलवाया और बसों को दिल्ली के लिए रवाना कराया। देर शाम तक स्टेशन में युवकों की भीड़ रही। वहीं रोडवेज और केमू की करीब 54 बसें अतिरिक्त भेजकर 1800 से अधिक युवकों को पिथौरागढ़ भेजा जा सका।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, पड़ रही कड़ाके की ठंड

More in उत्तराखण्ड

Trending News