उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में एक फ्लैक्स प्रिंटिंग कारोबारी का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 39 वर्षीय पंकज यादव पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है, जो होर्डिंग और फ्लैक्स प्रिंटिंग का व्यवसाय करता था।
परिजनों के अनुसार, रविवार को वह रोज की तरह काम पर गया और रात को घर लौटने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसकी मां चाय लेकर कमरे में पहुंची। दरवाजा खुला हुआ था, लेकिन जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, तो बेटे को फंदे से लटका देख उनकी चीख निकल गई।
परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।














