Connect with us

उत्तराखण्ड

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, होंगे महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून । सोमवार को सचिवालय में होने जा रही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, अपरांत 4:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के बाद मोहर लगेगी,ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। बैठक में खास आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके साथ ही सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक समेत विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रत्यावेदन पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही शहरी विकास विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
नई राजस्व संहिता का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में विचाराधीन है। इस पर भी चर्चा हो सकती है। सोंग बांध परियोजना के पुनर्वास एवं विस्थापन के इस प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रत्यावेदन पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News