Connect with us

उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग – माल से लदा केंटर वाहन लुढ़का खाई में, देखे वीडियो

चम्पावत – प्राप्त सुचना अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 7:13 पर स्वाला के समीप लैंडस्लाइड पॉइंट पर एक केंटर वाहन खाई में फुटबॉल की तरह लुढ़क गया जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है, प्राप्त जानकारी अनुसार स्वाला लैंडस्लाइड पॉइंट पर केंटर चालक नें अपने वाहन को पार करने के किये आगे बढ़ाया जिसके बाद वाहन अधिक कीचड़ होने के कारण फस गया जिसको निकालने के लिए वहां मौजूद जेसीबी मशीनों द्वारा काफी प्रयास किए गए।

लेकिन कुछ ही देर में ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने लगे देखते ही देखते वाहन खाई में लुढ़क गया, समय रहते चालक नें कूद कर अपनी जान बचाई, बताया जा रहा है माल से लदा कैंटर वाहन लोहाघाट की ओर जा रहा था।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने रोली ग्वाड और घिंघराण में चलाया आग जागरूकता अभियान।

More in उत्तराखण्ड

Trending News