Uncategorized
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मध्य प्रदेश। शादी समारोह में पिस्टल लहराकर गाली गलौज करने के मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि पिछले दिनों शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें तमंचा लहराते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
मध्य प्रदेश के बमीठा पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा उनके खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
मामला यह है कि गढ़ा गांव में एक अहिरवार परिवार में एक लड़की की शादी समारोह के दौरान शालिग्राम गर्ग में हाथ में पिस्टल लेकर समारोह स्थल पर आते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं। लोगों ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्हें नशे की हालत में शादी समारोह में मौजूद लोगों के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की।
इस घटना के बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। उधर पुलिस ने बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के उत्पात मचाते हुए वायरल वीडियो की जांच के लिये एक स्पेशल टीम तैयार की है। इधर शिकायत दर्ज किये जाने के बाद अरोपी की तलाश की जा रही है।