Connect with us

उत्तराखण्ड

डीजीपी अशोक कुमार ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम शुभारंभ

डीजीपी अशोक कुमार ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया, उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंचे कोतवाली के बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उत्घाटन किया। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मकसद हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को सीसीटीवी से कवर करना है।

ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सके। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब समय डिजिटल का है। ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि कई सारी अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी भी मददगार साबित हुई है। साथ ही कई ऐसे पॉइंट सीसीटीवी से संचालित होते हैं।

जहां पर यातायात काफी व्यस्त रहता है।डीजीपी द्वारा आज सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण के दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News