Connect with us

कुमाऊँ

पेंशनर डे पर भव्य समारोह का आयोजन

हल्द्वानी। पेंशनर डे के उपलक्ष में शनिवार को अरुणोदय धर्मशाला न्यास में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य आकर्षण 90 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंगा सिंह चम्याल, उमाकांत भट्ट, इंजीनियर जे एस सामंत, एम एल शाह 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल चार व्यक्तियों को अंग वस्त्र के रूप में साल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रूपेश कुमार सक्सेना यूनिट हेड सिग्नस उजाला सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी, प्रांतीय अध्यक्ष एस के जैन , एन बी गुणवंत अध्यक्ष क्रियाशाला, डॉ आशुतोष चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यावरणविद् , रमेश चंद्र पंत अध्यक्ष अरुणोदय संस्था न्यास समिति आदि को विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशिक्षण देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से उधमसिंह नगर अध्यक्ष भरत लाल शाह तथा एस के जैन महासचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में नैनीताल शाखा से उमेश चंद्र जोशी महासचिव द्वारा प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के प्रदेश स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं खंड स्तरीय पदाधिकारियों में मनोहर कांत मिश्रा, इंजीनियर पी सी जोशी, योगेश मिश्रा पूर्व उप निदेशक सूचना आदि ने बैठक में प्रतिभाग कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

बैठक में कई पेंशनरों द्वारा अपनी समस्याओं एवं अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया गया। बैठक में वक्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार जो सुझाव प्राप्त हुए उसमें मुख्यतः चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा सीधे कोषागार को भेजने, पुरानी पेंशन लागू करने का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया। अतिथि वार्ताकारों में डॉ आशुतोष पंत, उमाकांत भट्ट, श्री बी डी पाठक, जेएस सामंत द्वारा पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य, योग एवं आचार विचार एवं संस्कारों के संरक्षण के लिए अपने विचार रखे गए। श्री चम्याल द्वारा समाज में अपने पारवारिक दायित्व के अतिरिक्त सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहने की दिशा में बल दिया गया ।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में,कल जायेंगे रुद्रपुर

डॉक्टर रूपेश सक्सेना यूनिट हेड सेंट्रल हॉस्पिटल पेंशनरों को फ्री मेडिकल कंसलटेंसी उपलब्ध कराने के लिए 100 आरोग्य कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आर एस कैड़ा, डी डी भट्ट एवं बी डी पाठक को पेंशनर्स यूनियन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता लीलाधर पांडे एवं संचालन विजय तिवारी महासचिव द्वारा किया गया। बैठक में कोर कमेटी के पी एस जीना वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेंद्र सिंह बोरा संगठन मंत्री , लक्ष्मण सिंह गोनिया, दिनेश पंतोला, नवीन चंद्र पंत, योगेंद्र पांडे , मनमोहन सिंह रावत, एल एम सी जोशी, के 0एस बंगारी, सुश्री सुधा टंडन, विजयाकुमारी मुक्ता एवं कुमारी देवेश्वरी उपाध्याय बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान 120 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के सफल क्रिया के लिए अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन द्वारा पुलिस प्रशासन एवं अरुणोदय न्यास समिति, मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in कुमाऊँ

Trending News