कुमाऊँ
यातायात नियमों का पालन ना करने पर की गई चालानी कार्यवाही
पूर्णागिरि। ठुलीगाड़ मार्ग में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर उपनिरीक्षक तरन्नुम सईद के नेतृत्व में की गई चालानी कारवाई आपको बता दें आजकल पूर्णागिरि में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आता है इसी क्रम में यात्रियों की सुरक्षा को अहम् समझते हुए बाइक पर स्टंट करने वाले बिना हेलमेट,तेज रफ़्तार, साथ ही ओवरलोडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है।
वही चारपहिया वाहनों में हो रही ओवर लोडिंग, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर भी सिकंजा कसते हुए चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं वही ठुलीगाड़ चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्णागिरि मेले को सही तरीके से चलाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।