Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावत एसपी अजय गणपति नें किया सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट – विनोद पाल

पूर्णागिरि – भारी भीड़ के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों तथा श्रद्धालुओं को वितरित किए गए जूस व पानी की बोतले

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस में जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत हो रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि मेले में भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित तरीके से मंदिर दर्शन कराए जाने, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, पार्किग आदि व्यवस्थाओं की चेकिंग हेतु मेला क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

भीड़ नियंत्रण के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।
साथ ही ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों तथा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुक्ष्म जलपान (जूस व पानी की बोतल) वितरित की गई।

इस अवसर पर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, बी0एस0 बिष्ट, व0उ0नि0 थाना टनकपुर सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक : हल्द्वानी में दिव्यांग युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर छोड़ फरार हो गए आरोपी, मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News