Uncategorized
चंपावत पुलिस अधीक्षक नें 12 गुड सेमेरिटन व 15 पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को किया सम्मानित
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – विगत माह स्वाला, चम्पावत तथा बनबसा छेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले 12 गुड़ सेमेरिटन को सम्मानित किया गया।
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 06 अधिकारी/ कर्मचारियों को तथा विगत दिनों नए आपराधिक कानूनो के प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 09 अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
गुड सेमेरिटन की सूची
अमित सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम स्वाला,
नारायण दत्त पुत्र ईश्वर दत्त निवासी ग्राम स्वाला,
नवीन सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम स्वाला
सुनील सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम स्वाला,
शंकर दत्त पुत्र जय दत्त निवासी ग्राम स्वाला,
पंकज भट्ट पुत्र नंदा वल्लभ भट्ट निवासी ग्राम स्वाला,
राहुल भट्ट पुत्र ईश्वरी दत्त निवासी ग्राम स्वाला,
गंगादत्त भट्ट पुत्र मोता राम भट्ट निवासी ग्राम स्वाला,
शमशेर चंद्र पुत्र रति चंद्र निवासी ग्राम चांदनी थाना बनबसा,
शमोहम्मद अशफाक खान पुत्र मोहम्मद सरफराज खान निवासी पाटनी तिराहा थाना बनबसा,
प्रमोद रत्नाकर पुत्र विनोद कुमार निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 4 थाना बनबसा,
अमर सिंह मेहरा पुत्र दान सिंह मेहरा निवासी ग्राम फागपुर गेट के सामने थाना बनबसा
सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची
कानि0 गिरीश भट्ट सर्विलांस सैल (Best employee of the month)
हे0कानि0 संजय शर्मा, थाना लोहाघाट
कानि शाकिर अली थाना टनकपुर
म0कानि0 परमजीत कौर कोतवाली चम्पावत
म0कानि0 आशा गोस्वामी, साइबर सैल
म0 फायरमैन प्रिया दताल, एफएस टनकपुर
नई आपराधिक कानून के दौरान उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की सूची
बच्ची सिंह बिष्ट प्रभारी थाना टनकपुर,
उप निरीक्षक कुंदन सिंह बोरा प्रभारी सम्मन सेल चंपावत,
उप निरीक्षक सुमन पंत प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ,
उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी थाना अध्यक्ष काली मंदिर,
उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कोतवाली चंपावत,
उप निरीक्षक संजय सिंह धोनी थाना बनबसा,
उप निरीक्षक ओमप्रकाश थाना टनकपुर,
उप निरीक्षक मनोज यादव पूर्णागिरि मेला ड्यूटी,
हेड कांस्टेबल संजय जोशी थाना लोहाघाट