उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीते दिन बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद बर्फ की चादर ओढ़ी हुई नजर आई। वहीं सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया, जिसकाउन्हें लंबे समय से इंतजार था। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।गौर हो कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और देहरादून के कुछ स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज वाले बादल विकसित होने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 18°C एवं 6°C के लगभग रहने की संभावना है।वहीं बताते चलें कि बीते दिन प्रदेश के कई हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद हिल स्टेशनों में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो गया है। वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए । वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है और लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रहा है।