उत्तराखण्ड
नैनीताल में मई में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन जैसी ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी
नैनीताल में मई महीने की शुरुआत से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बीते चार से पांच दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं, तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है और कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। इस बदले मौसम ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर होना पड़ा है। आमतौर पर मई में जहां हल्के कपड़े चलन में होते हैं, वहीं इस बार लोगों ने स्वेटर और जैकेट निकाल लिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे मई का महीना नहीं, बल्कि बरसात का मौसम शुरू हो गया हो। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ठंडी हवाओं और बारिश के कारण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। व्यापारियों का भी कहना है कि बदलते मौसम का असर पर्यटकों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने नैनीताल जिले के लिए 5 और 6 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में तेज अंधड़, गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
















