Uncategorized
Char dham yatra news : केदारनाथ धाम में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटे 100 लोगों के चालान
आज-कल रील बनाने का फितूर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां भी युवा जातें हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल किये बिना ही रील बनाने लगते हैं। वही रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वालों लोगों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है।
केदारनाथ धाम में रील बनाने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 100 लोगों की पहचान कर रुद्रप्रयाग पुलिस ने उनका चालान काटा गया है। केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
बता दें इससे पहले भी रुद्रप्रयाग पुलिस मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से रील बनाने वाले लोगों पर सख्ती की जा रही है। ताकि मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित ना हो।