उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से प्रारंभ, बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू होगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इस दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खुलेंगे, जिसकी घोषणा वसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राजदरबार में की गई।केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर घोषित की जाएगी। अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथियाँ भी शीघ्र घोषित की जाएंगी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, और राज्य सरकार ने यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी है।