Connect with us

उत्तराखण्ड

लखनऊ में धरा गया अल्मोड़ा का जालसाज, डेढ़ लाख की धनराशि हड़पने का आरोप

नवीन बिष्ट, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में वांछित एक अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह अधिकारी कोतवाली में तहरीर दी गयी थी ।

तहरीर में कहा गया था कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को -आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफडी व आरडी खातो में 1 लाख 60 हजार जमा धनराशि व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को अभियुक्तगण नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव आदि ने धोखाधड़ी कर गबन कर भाग गये है ।

धोखाधड़ी के अभियोग में अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया गया। अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने ठोस सुरागरसी – पतारसी व सूचना संकलन से वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव को युनिटि सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। देश दीपक श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व.परमहंस श्रीवास्तव निवासी ग्राम चिताही थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर उप्र हाल निवासी यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश बताया गया है।

पुलिस टीम में गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा कानि. सतीश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें -  घरवालों की नजर में गई थी स्कूल, दोस्त के साथ होटल में मनाने लगी रंगरेलियां, तीन पर केस, होटल सीज
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News