Uncategorized
चेन्नई के रास्ते वियतनाम व दुबई तक भेजा जाता था गोमांस, पुलिस ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
उरई: दिसंबर में एट टोल प्लाजा के पास 21 हजार किलो गोमांस के पैकेट के साथ कंटेनर पकड़ा गया था। जिसमें चार आरोपितों को जेल भेजा गया था। उसमें फरार चल रहा 50 हजार का आरोपित को एसटीएफ लखनऊ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गोमांस की अवैध बिक्री करने को लेकर 21 दिसंबर को 21 हजार किलो गोमांस के पैकेट लेकर एक कंटेनर टोल प्लाजा से निकल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया था। जिसमें चार आरोपित पकड़े गए थे। जिन्हें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इसका मुख्य सरगना फरार था जिसको लखनऊ एसटीएफ व पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। साथ आरोपित पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ लखनऊ व एट पुलिस ने संयुक्त रूप से फरार चल रहे मोहम्मद लइक निवासी मकान नंबर एक गली नंबर नौ ब्रजपुरी एक्सटेंशन परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली व मूल निवासी मुहल्ला शेखान उत्तरी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद लइक ने बताया कि वह व उसके साथी गोमांस किशनगंज बिहार से पैकिंग करके फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते शिप के माध्यम से वितयनाम, दुबई, कतर, ओमान, ईरान आदि देशों में गोमांस की बिक्री का व्यापार करते हैं। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपित को चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है