Connect with us

Uncategorized

भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट के चलते 12 अगस्त को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित

देहरादून न्यूज़- राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 12 अगस्त 2025 को प्रदेश के 347 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी थी।सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा और 12 अगस्त के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तिथि और आगे की जानकारी शीघ्र ही अलग से जारी की जाएगी। फिलहाल सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक सूचना का इंतजार करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई स्थानों पर भूस्खलन, जलभराव और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल शुरू

More in Uncategorized

Trending News