Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करी यह घोषणाएं , पढ़िए यहां

रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने रामनगर विधानसभा में पेयजल से जुड़े 40 नलकूपो पर सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर,केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में रामनगर रिंग रोड़ के किमी0 13 से 24 तक पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य, रामनगर नगरपालिका क्षेत्र में सीवर लाइन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, होटल कार्बेट किंगडम से (रामनगर नहर कवरिंग) चोरपानी चौराह तक बाईपास मार्ग निर्माण,विधानसभा क्षेत्र रामनगर में ग्राम 1 टेड़ा, 2. मड्या, 3. सक्खनपुर में सिंचाई नलकूपों का निमार्ण,विधानसभा क्षेत्र रामनगर में मौहल्ला 1. उत्तरी खताड़ी, 2. फॉरेस्ट कम्पाउण्ड में पेयजल नलकूपों का निर्माण,समाज कल्याण विभाग द्वारा आई०टी०आई० मालधन चौड़ के परिसर में खाली पड़ें भवन मे वृद्ध आश्रम का संचालन,पेयजल बांगाझाला इनफिल्ट्रेशन बैल का सुद्धीकरण सम्बन्धित कार्य, सावल्दे नाले में तटबन्ध निर्माण और मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणाएं की।

यह भी पढ़ें -  शेेरनाला उफान पर, हल्द्वानी- सितारगंज मार्ग बंद

More in उत्तराखण्ड

Trending News