Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पैर धोकर कांवड़ यात्रियों का किया स्वागत, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

कांवड़ मेला चरम पर पहुंच चुका है और गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है।वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया।

उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर मौजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की ।

इस दौरान हरकी पैड़ी पर कावंड़ यात्री उत्साहित नजर आए। वहीं, धर्मनगरी भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए कई नेता और मंत्री भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे।

धर्मनगरी में पैदल जाने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्या में कमी आई है तो डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हरिद्वार से जाने और आने वाले रास्तों पर डाक कांवड़ियों का कब्जा है।

सोमवार को 62 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। नौ दिन के अंदर दो करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों की संख्या पहुंच गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया किअलग-अलग जगहों से गंगा में डूबते हुए 47 यात्रियों को जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया है। एक लापता हुआ है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने,पढ़े खबर

More in उत्तराखण्ड

Trending News