उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री की दरियादिली सोशल मीडिया पर फिर हो रही है वायरल।
सीएम कैंप कार्यालय ने गरीब विधवा का सहारा बन जुड़वाया लाइट कनेक्शन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी दरियादिली के कारण आजकल फिर से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहे है। इस बार वायरल होने का कारण बिना रोशनी वाली एक अत्यंत गरीब लड़की के लाइट कनेक्शन को तुरंत जुड़वा कर गरीब परिवार की मदद करना है।उल्लेखनीय है कि सीएम के विधानसभा क्षेत्र चंपावत अंतर्गत टनकपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी विधवा फूल देवी जो जन्म से ही आंखों से ना देख सकने वाली अपनी एकमात्र 26 वर्षीय पुत्री के साथ रहती है के घर की लाइट को विभाग ने बकाया दस हज़ार की राशि जमा ना होने के कारण काट दिया था, बेसहरा ओर गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करने के कारण आजकल की भीषण गर्मी के मौसम में भी यह परिवार बिना पंखे की हवा ओर रोशनी के ही अपने घर में रह रहा था।आर्थिक रूप से मोहताज फूल देवी ने अपने घर का कनेक्शन जुड़वाने के हर सम्भव प्रयास के बावजूद भी अपना बिजली का बिल जमा नहीं करा पा रही थी ऐसे में उन्होंने टनकपुर में बने मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय जाकर कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान के माध्यम से अपनी व्यथा सीएम तक पहुँचाई गई। उसकी समस्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल फूल देवी के घर का बिजली का बकाया व्यक्तिगत तरीक़े से जमा करवा कर विद्युत कनेक्शन जुड़वाने के निर्देश कैंप कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान के दें गरीब विधवा फूल देवी के परिवार को भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई गरीब विधवा की मदद हो सकता है कुछ लोगों को बहुत छोटी सी लगे, लेकिन गरीब विधवा फुल देवी ने हृदय से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।खटिमा के वरिष्ठ भाजपा नेता ओर समाजसेवी संतोष अग्रवाल ने कहा कि देखने ओर सुनने में यह मदद ज़रूर बहुत छोटी सी लग रही है लेकिन इसके विपरीत यह भी सच है कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस मदद से एक गरीब विधवा के घर का उजाला लौट आया है। यही कारण है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी दरियादिली की वजह से आजकल फिर से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहे है।आपको बता दे कि इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मण्डल की एक अत्यंत विधवा महिला की लड़की की शादी के लिए किसी समाजसेवी के माध्यम से जब सुना कि शादी योग्य लड़की की एक मात्र बेसहरा ओर अत्यंत निर्धन महिला वर्तमान में बहुत परेशान चल रही है तो उन्होंने तत्काल एक घंटे में ही पचास हज़ार की धनरशि स्वीकृत कर महिला को तत्काल गाव के ही किसी के फ़ोन में व्हात्स ऐप के माध्यम से सूचित भी करवाया। जैसे एक दिन के मुख्यमंत्री नाम की फ़िल्म में अभिनेता अनिल कपूर को दर्शया गया था कि वो तुरंत एक दिन में एक सेकंड भी आराम ना कर जनता जनार्दन के कार्यों को तुरंत करवा रहा था वैसे ही सीएम धामी भी जनता के कामों का पता चलते ही तत्काल ऐक्शन ले कार्यों को अंजाम देने में जुटे हुए है।