Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में ऑल सेंट्स कॉलेज में बच्चों ने किया वृक्षारोपण

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल में प्रतिष्ठित शैक्षणिक् संस्थान ऑल सेंट्स कॉलेज मे, श्रावण माह के आगमन पर, वर्षा ऋतु के स्वागत करने के लिए पूरे उत्तराखंड मे मनाये जाने वाले सुख, समृद्धि, वृद्धि और हरियाली के संरक्षण का प्रतीक लोक पर्व हरेला की धूम रही। हालांकि अवकाश होने के कारण केवल छात्रावास मे रहने वाले बच्चे ही इस उत्सव मे प्रतिभाग कर पाए।

आज के दिन विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन जरमाया के दिशा निर्देशन मे जहाँ एक ओर छात्राओं द्वारा पदम्, बुरांश, पुतली, पांगर आदि के पौंधे विद्यालय प्रांगण मे रोपे गए वहीं छात्राओं को श्रावण मास मे पौंधारोपण के महत्व से भी रूबरू कराया गया।

हर वर्ष की तरह इस बार भी ऑल सेंट्स कॉलेज मे कक्षा 1 से 5 तक की नन्ही छात्राओं ने आज से दस दिन पहले राज्य की परंपरा के अनुसार जो हरेला बोया था उसे आज प्रधानाचार्य ने छात्राओं व अन्य कर्मचारियों के सर पर रख उन्हे आशीर्वाद दिया।

साथ ही उन्होंने छात्राओं को इस लोक पर्व के महत्व को समझाते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु मे गर्मी से झुलसी हुई धरती पर वर्षा के आगमन की खुशी मे इस त्यौहार को मनाया जाता है व राज्य मे कई तरह के गीत गाकर वर्षा का स्वागत किया जाता है। उन्होंने किसानों के लिए इस वर्षा के विशेष महत्व पर भी प्रकाश डाला व बताया कि किसानों मे इसे अच्छी फसल के सूचकांक के रूप में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाने की परंपरा है।

साथ ही उन्होंने छात्राओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का और इसका व प्रकृति का आदर करने का संदेश भी दिया गया।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में महिला से रेप का प्रयास, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News