Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में नाले में बहे बच्चे तलाशी दूसरे दिन भी जारी

हल्द्वानी के शानी बाजार नाले में वह बच्चे की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी रही। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नाले में बच्चे के बहाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन पुलिस एसडीआरएफ के साथ बच्चे की तलाश में लगी थी।बुधवार को तेज बारिश के बाद शाम लगभग 4:30 बजे शानि बाजार नाले में एक 7 साल का बच्चा मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद हसनैन के बहाने की सूचना मोहल्ले के बच्चों द्वारा दी गई थी कि बच्चा नाले में बह गया है। सूचना पाते ही पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा बच्चों के बहने की पूरी जानकारी ली गई।गुरुवार को स्थानीय प्रशासन पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ बच्चे की तलाश में लगातार लगी रही लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चला। वही सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए अभियान जारी है। नहर को बंद कराया जा रहा है। अभियान और तेज किया जा रहा है। यथासंभव बच्चे को तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सरकारी भर्तियां: 241 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

More in उत्तराखण्ड

Trending News