Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरगलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूटी से अवैध कच्ची शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार

MVR बैरियर पर पकड़ा गया आरोपी, 103 पाउच कच्ची शराब बरामद

नैनीताल जिले में पुलिस के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना चोरगलिया पुलिस ने शनिवार, 16 फरवरी 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्कूटी से अवैध कच्ची शराब का परिवहन कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने MVR बैरियर के पास चेकिंग के दौरान आरोपी गुरमीत सिंह (35), पुत्र धारा सिंह, निवासी धोराडाम, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान 103 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चोरगलिया में एफआईआर संख्या 13/25 के तहत धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वत प्रेरणा की खबर का जोरदार असर, अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का कहर, जेसीबी समेत 4 डम्पर सीज गिरोह बेहाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News