Connect with us

उत्तराखण्ड

जी-20 मेहमानों के आने से पूर्व विभिन्न संस्थाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

रामनगर। G-20 को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री अजेय के दिशा निर्देशन में भाजपा रामनगर ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर रविवार को मंडल अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें ग्रेट मिशन, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल, ओक बद्ध पब्लिक स्कूल, एम पी हिन्दू इन्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर छोई. पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कल्पतरू की टीम एवं विभिन्न एन जी ओ. डॉक्टर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और वेस्ट वारियर की टीम,भाजपा नगर मंडल की टीम द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।

भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश मन्त्री राकेश नैनवाल और स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने प्रधामन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगर में जी 20 के आयोजन से क्षेत्र के विकास को नयी दिशा मिली है। जिसका फायदा भी आमजन को मिला है। इस आयोजन से रामनगर में होने वाले व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है। इससे रामनगर में होने वाले पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा विदेशी पर्यटकों कि आमद और अधिक बढ़ेगी।

जी-20 के प्रदेश सह संयोजक प्रमोद तोलिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री कि दूर दृष्टि का परिणाम है। उत्तराखण्ड को जी-20 के आयोजन कराने का सौभाग्य मिला है। इससे निसन्देह विदेशों से आने वाले मेहमान उत्तराखण्ड की कला एवं संस्कृति को करीब से जानेंगे। उन्होंने कहा इससे देवभूमि उत्तराखण्ड को एक विशेष ग्लोबल पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  कार मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में टनकपुर निवासी 28 वर्षीय युवक की हुई मौत

इस दौरान रामनगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने कहा की जी-20 के इस आयोजन को लेकर स्थानीय जनता में बहुत उत्साह है। यहां आने वाले सभी प्रतिनिधियों के स्वागत, आतिथ्य को लेकर उत्सुक है। इस आयोजन से स्थानीय पर्यटन को बहुत लाभ होने जा रहा है। रामनगर में आने वाले जी-20 के प्रतिनिधियो के स्वागत आतिथ्य के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर तैयारियां की जा रही है।

इस दौरान नगर महामंत्री आशीष ठाकुर, राजेन्द्र मित्तल, नगर उपाध्यक्ष राहुल रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रूचि शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र रावत, एम् डी मदर्स ग्लोरी स्कूल मीना पांथरी, प्रणय श्रीवास्तव, एम पी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता चन्द्रशेखर मिश्रा, कल्पतरू वृक्ष मित्र के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, मंडी समिति उपाध्यक्ष मान सिंह रावत, श्री गणेश रावत, यशपाल रावत, प्रदेश कार्यकारिण सदस्य श्रीमती निर्मला रावत समेत अनेक देवदुल्य सम्मानित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News