Connect with us

Uncategorized

सीएम धामी ने BJP प्रत्याशियों के लिए मांगें वोट

सीएम धामी ने गुरुवार को मल्लीताल में आयोजित जनसभा में निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य, नैनीताल से जीवंती भट्ट और भीमताल पालिका क्षेत्र से कमला आर्य के लिए वोट मांगें. बता दें आज नैनीताल में हो रही बारिश और ठंड के बावजूद भी भारी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे थे.

मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है : CM

सीएम ने अपने संबोधन में कहा नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है. निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी. सीएम ने कहा इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का खराब करना है.

सीएम धामी ने कांग्रेस पर बोला हमला

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण करती रही है. अपने वोट बैंक के खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भारी संख्या में लावारिश कुत्ते बन रहे खतरा

More in Uncategorized

Trending News