Connect with us

उत्तराखण्ड

बिनसर वनाग्नि की भीषण घटना पर सीएम धामी सख्त, अधिकारियों से जवाब किया तलब

बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की भीषण घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त हुए है । उन्होंने पीसीसीएफ डॉ.धनंजय मोहन समेत सभी जिम्मेदार वन अधिकारियों का जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन सभी दिशा-निर्देशों पर हुई कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है, जो उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण के संबंध में हुई समीक्षा के दौरान बैठकों में दिए थे।आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरते जाने पर कुछ और अफसरों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि राज्य में वनाग्नि की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और वह लोकसभा चुनाव प्रचार को बीच में छोड़ कर वन अधिकारियों को दफ्तरों से बाहर निकल कर फील्ड में जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद भी पीसीसीएफ ने वन मुख्यालय में तैनात सभी प्रमुख वन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्हें क्षेत्रीय भ्रमण करने के निर्देश दिए थे। जिसके बारे सीएम धामी ने पूछा कि कितने अधिकारियों ने क्षेत्रीय भ्रमण किया और उन्होंने वनाग्नि रोकने के लिए अपने क्या एक्शन प्लान उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री वनाग्नि पर काबू पाने के लिए अल्पकालिक उपायों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने वनाग्नि बुझाने के लिए फायर वाचर्स को उपकरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए थे, इस बारे में भी उन्होंने जानकारी तलब की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना, 22 लग्ज़री घड़ियां…,रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए DIG bhullar धन कुबेर निकला, तस्वीरों में देखिए

More in उत्तराखण्ड

Trending News