Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर । चंपावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे टनकपुर नगर के गांधी पार्क में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए मंच से देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देश की जनता की स्थिति को समझते हुए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घरेलू गैस के दामों में कमी करना एक बहुत बड़ी राहत है।

रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की माता बहनों को जो यह सौगात दी है, उसके लिए प्रदेश की देव तुल्य जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि को एक दूर दृष्टि पूर्ण कदम बताया। प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में सैकड़ों एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा परंतु इस बात का भी विश्वास रखें की जो लोग लंबे समय से यही के निवासी रहे हैं। उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार प्रदेश में नकल को रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लेकर आई है जो की आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3000 से ज्यादा बहने मुख्यमंत्री को राखी बांधने के लिए एकत्र हुए थी। बहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने धैर्य पूर्वक स्वयं अपने हाथ में टोकरी देकर सभी बहनों से राखियां एकत्र करी और उनके अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें -  6 वर्षीय बच्ची से 16 वर्षीय किशोर ने किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News