Uncategorized
CM Dhami ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का किया शुभारंभ, लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

CM Dhami Sardar Patel Birth Anniversary Dehradun Walkathon: देश भर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच देहरादून में भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर यूनिटी मार्च वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घंटाघर पहुंचे।
CM Dhami ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ
जहां वो सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के कार्यक्रम मे शामिल होकर उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने रन फॉर यूनिटी का शुंभारंभ कर उसमें प्रतिभाग भी किया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।
प्रतिभागियों को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभागियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र सेवा और एक भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा देता है। इसी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से ब्लॉक, तहसील और प्रत्येक थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सीएम धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत प्रेरित करता रहेगा।

 



 
																						





















 
						