Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने किया SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय का लोकार्पण

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को एयरपोर्ट के पास नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।जून 2013 में केदारनाथ में आए भयंकर जलप्रलय में सेना ने रेस्क्यू कर लोगों को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था।

उस समय पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन देहरादून एयरपोर्ट से संचालित किया गया था। उस समय एयरपोर्ट की भूमि पर सेना के अस्थायी ऑफिस और आवास बनाए गए थे। एसडीआरएफ की आवश्यकता महसूस होने पर 2014 में प्रदेेश सरकार ने एसडीआरएफ का गठन कर एयरपोर्ट के पास थानो वन रेंज की भूमि उपलब्ध कराई थी। अब यहां एसडीआरएफ की भूमि पर ऑफिस और आवासीय कॉलोनियों का निर्माण हो चुका है। सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिये गए हैं।

एसडीआरएफ मुख्यालय बनने के बाद पूरे प्रदेश में आपदा और दूसरे रेस्क्यू कार्यों में तेजी आएगी।इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है कि मुख्य सेवक के रूप में मुझे SDRF के इस न‍वनिर्मित मुख्यालय को जनता को समर्पित करने का अवसर मिला है। मैं SDRF जवानों के अदम्य साहस, वीरता, शौर्यता एवं समर्पण को हृदय से नमन करता हूं। आपकी कार्यकुशलता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है‍। उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

आपने कठिन चुनौतियों के समय लोगों को सहारा देने का काम किया है। आप कठिन चुनौती व परिश्रम पर खरें उतरे हैं। हम सबको आप पर गर्व है। SDRF ने अपनी कार्यकुशलता के चलते देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं समेत सभी पर्यटकों के मन-मस्तिषक में अपनी अलग छवि बनाई है। कुछ माह पूर्व जोशीमठ में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों को SDRF के जवानों ने कुशलता से किया।

Ad
यह भी पढ़ें -  थाना खनस्यु पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News