Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने पोषण योजना का किया शुभारंभ,अब कोई नहीं रहेगा कुपोषित

सीएम धामी ने नमक पोषण योजना का किया शुभारंभ, राज्य के 14 लाख परिवारों को मिलेगा लाभमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नमक पोषण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान खाद्य मंत्री रेखा आर्या के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रह।प्रदेश के 14 लाख अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 8 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में आयोडीन युक्त नमक हर माह एक किलो के हिसाब से मिलेगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह नमक आवश्यक पोषक तत्व है, जो बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक है। इस योजना के लागू होने से महिलाओं और बच्चों के पोषण में सुधार आएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी के कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में सरकार ने मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना की शुरुआत की है। डबल इंजन सरकार प्रदेश के हर गरीब, पिछले और अंतिम छोर में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर और सहायता देने के लिए काम कर रही है। लोगों को गरीबी और महंगाई से राहत देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका लाभ अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि , “बाजारों में करीब 30 रुपए प्रति किलो नमक मिलता है, लेकिन बरसात के दिनों में जब सड़कें बंद हो जाती हैं, तो खाद्य आपूर्ति भी ठप हो जाती है। इससे कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे समय पर इस योजना का आना, गरीब परिवारों की सहायता करेगा.”इस दौरान प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की योजना पूरे देश में खाद्य विभाग गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए संजीवनी का काम करती है। उनकी जो मूलभूत आवश्यकताएं, जिनमे गेहूं, चावल, शामिल हैं, उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

More in उत्तराखण्ड

Trending News