Uncategorized
राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने पर बोले सीएम धामी, हमारे लिए ये गर्व का विषय
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी बुधवार को कर दिया गया है। जिसके बाद से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है।
राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना गर्व का विषय
सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तिथि की घोषणा होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि “उत्तराखण्ड में 28 जनवरी 2025 से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों व विंटर नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।”
28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तिथि का ऐलान हो गया है। “38वें राष्ट्रीय खेलों” का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच किया जाएगा। बता दें लंबे समय से उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों की तिथि के लिए इंतजार कर रहे थे।लंबे इंतजार के बाद खिलाड़ियों की इच्छा पूरी हो गई है