Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी का जन्मदिन नगर पंचायत बनबसा में हर्षोल्लास के साथ मनाया

दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। 350 से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग।

विनोद पाल

बनबसा (चम्पावत ) नगर पंचायत बनबसा क्षेत्र में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति दौड़ अभियान के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ का आयोजन ग्राम चंदनी से विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद समापन सुमंगलम होटल बनबसा में किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नगर पंचायत बनबसा में नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लगभग 350 युवा, बच्चे,महिलाएं एवं बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। सभी प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से नशा मुक्त जीवन का संदेश समाज तक पहुंचाया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, राजपाल चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर, अध्यक्ष रेखा देवी नगर पंचायत बनबसा, दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी ईओ नगर पंचायत बनबसा, आनंद सिंह अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत, कमलेश भट्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष बनबसा,मोहन सिंह ठाकुर भाजपा मंडल महामंत्री बनबसा, भानी चंद आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में CM ने सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ, सर्किट हाउस परिसर में बसों को दिखाई हरी झंडी

More in उत्तराखण्ड

Trending News