Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में बाइक व कार के बीच हुई टक्कर, एक की मौत एक घायल

रामनगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हादसे में एक बुलेट सवार युवक की जान चली गई। जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शिवलालपुर चुंगी के समीप हुआ। जहां बुलेट बाइक एक कार से टकरा गई। जिसके चलते यह हादसा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक, बीती यानी रविवार की देर रात रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक कार और बुलेट की भिड़ंत हो गई। जिसमें बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें घायल बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा घायल युवक का अभी इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि विनोद मेहरा निवासी पीरूमदारा अपने दोस्त कौशिक बनोला निवासी बसई के बुलेट पर सवार होकर किसी काम से रामनगर आ रहे थे। तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप उनकी बुलेट सीधे कार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि काशीपुर के एक निजी अस्पताल में विनोद मेहरा की मौत हो गई। जबकि, घायल कौशिक बनोला का उपचार चल रहा है।
वही हादसे में विनोद मेहरा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की करवाई शुरू कर दी है। साथ ही रामनगर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  बाइक सवार दंपत्ति को कार सवार ने मारी टक्कर, चालक फरार

More in उत्तराखण्ड

Trending News