उत्तराखण्ड
दिल्ली में शुरू हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा की जा रही है।
नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास तथा सदस्य यशोमती ठाकुर ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा जारी है।
एक सीट के लिए 10 से ज्यादा ने की है दावेदारी
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून आई थी। इस दौरान उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के नेताओं जानकारी ली थी। बता दें कि इस दौरान लोकसभा चुनाव से एक सीट के लिए कहीं चार से पांच तो कहीं 12 लोगों ने दावेदारी पेश की। सभी नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। आज हो रही बैठक में उन्हीं नामों को लेकर चर्चा की जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।