राजनीति
कांग्रेस महिला अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा नें टनकपुर अंबेडकर नगर के वार्डवासियों के साथ करी नुक्कड़ सभा : महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा ने महिलाओं को दिलाया विश्वास-किया जाएगा सभी का विकास
टनकपुर ( चम्पावत ) कांग्रेस पार्टी से चेयरमेन पद के लिए खड़ी हुई महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा नें अपने तमाम समर्थकों के साथ मिलकर सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 04 अंबेडकर नगर में नुक्कड़ सभा करी जहाँ उन्होंने अंबेडकर नगर की तमाम महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों को सम्बोधित कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करी और विश्वास दिलाया की महिला होने के नाते वह नगर की सभी महिलाओं की समस्याओं को भली भांति समझती हैं और अध्यक्ष बनने के बाद महिलाओं का विकास किये जाने के साथ टनकपुर का चौमुखी विकास के लिए कार्य करेंगी, इस दौरान शैलेंद्र नाथ, हेमू उप्रेती, मनु वर्मा, राधिका वर्मा, रेशमा, सुमन, रोशनी, लक्ष्मी, बिना, तरन्नुम, ज्योति, सरिता देवी, लक्ष्मी, बच्ची सिंह मेहर, भीम सिंह, गिरीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे