Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कांग्रेस नेता के खिलाफ कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग

मीनाक्षी

हल्द्वानी।यहां एक स्थानीय कांग्रेसी नेता के खिलाफ पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।रामनगर के बेलपड़ाव में मीट विवाद पर फेसबुक पोस्ट ने कांग्रेस की राजनीति में भूचाल ला दिया है। हल्द्वानी के एक कांग्रेस नेता द्वारा सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी “हिन्दुस्तान में रहना है तो औकात में रहो” ने पार्टी के भीतर ही भारी नाराज़गी और विरोध को जन्म दे दिया है।मामला अब बनभूलपुरा थाने तक पहुंच गया है, जहां कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।बताया जा रहा है कि संबंधित नेता ने बेलपड़ाव की उस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मीट की गाड़ी को गौमांस बताकर विवाद खड़ा हुआ था। इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में नेता ने उक्त टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। देखते ही देखते कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे।बनभूलपुरा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस टिप्पणी को घृणित और साम्प्रदायिक सौहार्द के खिलाफ बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने न केवल इस टिप्पड़ी की निंदा की है, बल्कि उक्त नेता के कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की मांग भी उठाई है।पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा, “जो व्यक्ति हर चुनाव में मुस्लिम नौजवानों के सहारे अपनी राजनीति चमकाता रहा, वही आज उन्हीं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहा है। यह निंदनीय है।”शिकायतकर्ताओं में कांग्रेस के कई पुराने और प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं। उनका कहना है कि ऐसे नेता की सोच कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है और इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।इस बीच, सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि उक्त नेता स्थानीय विधायक का ख़ास” माना जाता है। लोगों का कहना है कि पार्टी अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाती, तो इससे कांग्रेस की छवि पर गंभीर असर पड़ सकता है।

More in Uncategorized

Trending News