उत्तराखण्ड
धनतेरस पर सजी दुकानें दुकानदारों में खासा उत्साह, पुलिस प्रशासन की दिखी चाकचोबंद व्यवस्था
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – जनपद चम्पावत के टनकपुर में धनतेरस दीपावली पर्व के चलते बाजार में रौनक लौट आने से दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इस दौरान टनकपुर मैन मार्किट में विभिन्न प्रकार की छोटी बड़ी दुकाने,ठेले फड़ सज चुके है जिनपर ग्राहकों की भीड़ अब उमड़ना शुरु हो गई है स्थानीय पुलिस की और से यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए रास्तो को डाइवर्ड किया गया है जिसके चलते टनकपुर बीच मार्किट में मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों को ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है जिस से खरीदारी कर रहें ग्राहकों और दुकानदारों को कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
वहीं दीपावली पर्व के चलते टनकपुर गाँधी मैदान में प्रशासन के निर्देशों पर लइसेंस धारकों को आतिश वाजी की दुकान लगाए जाने की अनुमति मिलने के बाद अब गाँधी मैदान में पटाखों की दुकाने लग चुकी है जिसके चलते आज धनतेरस पर्व से ही अतिशवाजी का शोक रखने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़नी सुरु हो गई है वहीं अग्नि सम्बंधित सुरक्षा देखते हुए अग्निशमन टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई बता दें अग्नि शमन की और से एक बड़ा फायर टेंडर वहांन को पटाखे की दुकानों के स्थल पर खड़ा किया गया है जो 24 घंटे मौजूद रहेगा इस दौरान टनकपुर प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी के द्वारा अग्नि शमन टीम के साथ अतिशवाजी दुकानों का निरिक्षण किया गया व उन्हें जागरूक करते हुए अग्नि से बचाव हेतु अग्नि शमन यंत्र,फायर सिलेंडर, सौ लीटर पानी और दो कट्टे रेता को प्रत्येक दुकानों पर रखने के निर्देश दिये गए साथ ही विकलांगों और छोटे बच्चों को पटाखे बेचने और खरीदने पर पाबंदी लगाई गई है इस दौरान दुकानदार पवन कुमार,आतिश वाजी दुकानदार संजय कुमार, अग्नि शमन प्रभारी अधिकारी अमर सिंह अधिकारी,कांस्टेबल त्रिभुवन प्रसाद, कांस्टेबल श्याम सिंह आदि मौजूद रहे