उत्तराखण्ड
वार्ड नंबर 04 से सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना नें वार्डवासियों के बीच जाकर किया प्रचार तेज :वार्ड में विकास कराने का लिया संकल्प गरीब व विकलांग बच्चों को कराते हैं निशुल्क कोचिंग
टनकपुर – चुनावी दौर में जहाँ अध्यक्ष प्रत्याशीयों नें चुनाव प्रचार में रफ़्तार पकड़ी है वहीं दूसरी और सभासद प्रत्याशी भी जीत के लिए पूरा दमख़म लगाते दिख रहे हैं, वार्ड नंबर चार से सभासद पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दीपक सक्सेना द्वारा अपने वार्ड में चुनाव प्रचार को तेज किया गया है जिसके चलते उन्होंने अपने तमाम समर्थकों के साथ मिलकर वार्डवासियों से अपने समर्थन में वोट करने की अपील करी, उन्होंने बताया काफी समय से उनके द्वारा निर्धन गरीब और विकलांग बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है जिस से गरीब बच्चे भी शिक्षा क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें इस क्रम को वो आगे भी जारी रखेंगे, वहीं उनके द्वारा अपने वार्डवासियों को तमाम सरकारी योजनाओं में का लाभ दिलाने में सहयोग किया गया है, और बताया उनके द्वारा संकल्प लिया गया है की अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों की और अधिक मदत करेंगे साथ ही नालियों की सफाई के साथ बिजली पानी की व्यवस्था का धियान रहा जायेगा और वार्ड के सौन्दर्यकण व CCTV कैमरे, स्पीडब्रेकर, वार्ड में निशुल्क लाइब्रेरी, निशुल्क CSC सेंटर खुलवाया जायेगा, राशन कार्ड जैसी तमाम समस्याओं का निवारण किया जायेगा, इस दौरान माया देवी, चंद्रकला, किरन सक्सेना, विकास, अंकुर, सोनू, मुकेश कुमार, शहीद अहमद, माया कुमारी, आकाश, अनुराग, गोलू आदि समर्थक मौजूद रहे