Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरों की मौज: शराब की दुकान में की चिकन व दारू पार्टी, लाखों रुपए पर हाथ साफ

शंकर फुलारा – संवाददाता

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में शराब की दुकान में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है चोर इतने शातिर है कि शराब की दुकान में घुसकर चोरों ने मुर्गे के साथ शराब पार्टी की और फिर जश्न मनाया और लाखों का कैश व बीयर की पेटियां लेकर फरार हो गए। चोर अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

कुसुमखेड़ा निवासी शराब कारोबारी की रामपुर रोड किनारे एसटीएच के पास देसी और बीयर का ठेका है, जिसमें कैंटीन भी है बुधवार रात कर्मचारी ठेका बंद कर अपने घर चले गए और बुधवार रात बिक्री का पैसा दुकान के गल्ले में छोड़ गए। रात को चोर शराब ठेके के पीछे पहुंचे।चोरों ने पहले गैलरी से लगी कैंटीन की दीवार तोड़ी और कैंटीन में दाखिल हुए।

इसके बाद उन्होंने शराब ठेके की दीवार को स्थानों से तोड़ा और दुकान में वहां पहुंच गए, जहां देसी शराब और बीयर का भारी स्टॉक रखा था। गल्ले से करीब 2 लाख 55 हजार रुपये कैश उड़ाने के बाद चोरों ने कैंटीन से चिकन निकाला और फिर बीयर पार्टी की। जाने से पहले शातिर अपने साथ बीयर की पेटियां और सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।

यह भी पढ़ें -  बिना अनुमति सड़क खोद रहा था जेसीबी चालक,पुलिस ने जेसीबी को सीज कर चालक को किया अरेस्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News