Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी भरकम बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत

चमोली। शनिवार का दिन चमोली के थराली तहसील पैनगढ़ गांव के लिए दुःख भरा रहा। यहां तड़के सुबह पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद गिर आये बोल्डर से 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक मकान के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिरने से मकान में रह रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर राजस्व पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

चारों शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं। घटना में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें सीएससी थराली में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक तहसील के पेनगढ़ गांव के ऊपर लगातार हो रहे भूस्खलन से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, एक भारी बोल्डर चट्टान से गिरकर आवासी क्षेत्र के ऊपर गिर आया, जिससे एक मकान पूरी तरह से जमीनदोज हो गया और उसमें रहने वाले 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से निकालकर सीएससी थराली पहुंचाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद राजस्व पुलिस की टीम पेनगढ़ गांव पहुंची जहां राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं, गांव के जिस भाग में पहाड़ी में दरार और भूस्खलन से खतरा बना हुआ है वहां करीब 30 परिवार निवास कर रहे हैं। पूरे गांव में दीपावली की तैयारियां चल रही थी, काफी संख्या में लोग दीपावली पर अपने गांव पहुंचे। देर रात तक गांव के लोग पटाखे जलाकर जश्न मना रहे थे, लेकिन शनिवार तड़के लगभग 2:00 बजे हुई इस घटना ने पूरे गांव सहित पिंडर घाटी को शोक की लहर में डुबो दिया है। राजस्व पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। जिनमें देवानंद 57 पुत्र माल दत्त सती, बचुली देवी पत्नी माल दत्त 75 घनानंद पुत्र माल दत्त 45 सुनीता देवी पत्नी घनानंद शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  30अप्रैल को निकलेगा उत्तराखंड10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News